भोपाल की अग्रणी साहित्यिक संस्था ‘स्पंदन’ द्वारा स्वराज भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्री शिवमूर्ति पर केन्द्रित लमही के विशेषांक का विमोचन किया गया, कार्यक्रम में डॉ विजय बहादुर सिंह , श्री राजेश जोशी, नरेन्द्र जैन, पंकज राग, उर्मिला शिरीष तथा प्रज्ञा रावत ने इस अंक का विमोचन किया.